कैम्ब्रिज, 16 नवंबर (एजेंसी)
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में इस महीने दूसरी बार अच्छी खबर मिली है। अमेरिकी बायोटेक्नोलॉजी कंपनी मॉडर्ना ने सोमवार को अपने अध्ययन के प्रारंभिक आंकड़ों के आधार पर कहा कि उसका कोरोना वायरस रोधी टीका 94.5 फीसदी प्रभावी प्रतीत होता है। इससे एक सप्ताह पहले प्रतिद्वंद्वी कंपनी फाइजर ने भी अपने टीके के इसी तरह प्रभावी होने की घोषणा की थी।
दोनों कंपनियां अमेरिका में टीके के आपात इस्तेमाल की दिशा में कुछ सप्ताह के भीतर अनुमति प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ सकती हैं।
मॉडर्ना के अध्यक्ष डॉक्टर स्टीफन होज ने कहा कि दो कंपनियों के समान परिणाम काफी आश्वस्त करने वाले हैं। उन्होंने कहा, ‘इससे हम सबको उम्मीद करनी चाहिए कि वास्तव में एक टीका इस महामारी को रोकने में सफल होने जा रहा है। इस समस्या का समाधान करने वाली केवल मॉडर्ना ही नहीं होगी, बल्कि इसके लिए कई टीकों की आवश्यकता होने जा रही है।’ यदि अमेरिका का फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन मॉडर्ना या फाइजर कंपनी के टीके को आपात इस्तेमाल के लिए अनुमति देता है, तो इस साल के अंत तक इसकी सीमित आपूर्ति ही होगी।