मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मार्क्सवादी नेता दिसानायके होंगे श्रीलंका के नौवें राष्ट्रपति

कोलंबो, 22 सितंबर (एजेंसी) श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में रविवार को अभूतपूर्व दूसरे दौर की मतगणना के बाद निर्वाचन आयोग ने मार्क्सवादी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके को विजेता घोषित किया। दिसानायके देश के नौवें राष्ट्रपति होंगे। मार्क्सवादी जनता विमुक्ति पेरामुना...
रॉयटर्स
Advertisement

कोलंबो, 22 सितंबर (एजेंसी)

श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में रविवार को अभूतपूर्व दूसरे दौर की मतगणना के बाद निर्वाचन आयोग ने मार्क्सवादी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके को विजेता घोषित किया। दिसानायके देश के नौवें राष्ट्रपति होंगे। मार्क्सवादी जनता विमुक्ति पेरामुना पार्टी के विस्तृत मोर्चे नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) के उम्मीदवार 56 वर्षीय दिसानायके ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समागी जन बालवेगया (एसजेबी) के साजिथ प्रेमदासा को हराया है। निवर्तमान राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे अधिकतम मत पाने वाले शीर्ष दो में शामिल होने में विफल रहने के बाद पहले दौर में ही बाहर हो गए। एनपीपी ने बताया कि दिसानायके सोमवार को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। पहले दौर में स्थिति स्पष्ट नही होने के कारण श्रीलंका में दूसरे दौर की गिनती कराई गयी थी। इससे पहले कभी भी मतगणना दूसरे दौर तक नहीं पहुंची थी। एक बयान में 75 वर्षीय निवर्तमान राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने कहा, ‘राष्ट्रपति अनुरा दिसानायके, मैं प्यारे श्रीलंका को आपकी देखभाल में सौंप रहा हूं।’

Advertisement

Advertisement
Show comments