ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पाक में सरकार बनाने के लिए जोड़-तोड़, इमरान को 12 मामलों में जमानत

इस्लामाबाद, 10 फरवरी (एजेंसी) पाकिस्तान के आम चुनाव में किसी भी एक पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के मद्देनजर गठबंधन सरकार के गठन के लिए चर्चाएं और जोड़-तोड़ की कोशिशें शुरू हो गई हैं। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने शनिवार...
Advertisement

इस्लामाबाद, 10 फरवरी (एजेंसी)

पाकिस्तान के आम चुनाव में किसी भी एक पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के मद्देनजर गठबंधन सरकार के गठन के लिए चर्चाएं और जोड़-तोड़ की कोशिशें शुरू हो गई हैं। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने शनिवार रात तक 265 में से 255 सीटों के परिणाम ही घोषित किये। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने नेशनल असेंबली में 101 सीटों पर जीत हासिल की है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज 73, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी 54 और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट 17 सीटों पर जीती है। अन्य सीटों पर छोटे दलों को जीत मिली है। इस बीच, इमरान खान को उनके समर्थकों द्वारा सैन्य प्रतिष्ठानों पर किए गए हमलों से जुड़े 12 मामलों में आतंकवाद-रोधी अदालत ने शनिवार को जमानत दे दी। वहीं, इमरान का एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) की मदद से तैयार एक ऑडियो वीडियो संदेश जारी हुआ, जिसमें वह चुनाव में जीत का दावा करते दिख रहे हैं। उधर, पीएमएल-एन के प्रमुख नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम की जीत को लाहौर हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए आरोप लगाया गया कि निर्वाचन आयोग ने सही प्रक्रिया का पालन नहीं किया।

Advertisement

Advertisement