दुबई (एजेंसी) :
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश में तालिबान की वापसी के बाद काबुल छोड़कर भागने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि खून-खराबा रोकने का यही एक रास्ता था। गनी ने बुधवार रात फेसबुक पेज पर वीडियो पोस्ट किया। इसमें उन्होंने दावा किया कि उन्हें एक जोड़ी पारंपरिक कपड़ों और सैंडल में अफगानिस्तान छोड़ना पड़ा, जो उन्होंने पहन रखे थे। गौर हो कि ताजिकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत ने गनी पर राजकोष से 16.9 करोड़ डॉलर चुराने का आरोप लगाया था।