जोहानिसबर्ग, 31 मार्च (एजेंसी)
दक्षिण अफ्रीका कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए शुक्रवार से शुरू हो रहे चार दिवसीय ईस्टर सप्ताहांत पर शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाएगा और साथ ही धार्मिक समारोहों के लिए एकत्रित होने वाले लोगों की संख्या भी सीमित करेगा। राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने यह घोषणा की है। गौरतलब है कि सप्ताहांत ईसाई और यहूदी समुदयों के लिए बड़े धार्मिक समारोहों में लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना है। इससे कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर शुरू होने की आशंका को लेकर सरकार चिंतित है। राष्ट्रपति ने एक राष्ट्रव्यापी प्रसारण में कहा, ‘शराब पीकर गैर जिम्मेदाराना व्यवहार करने को ध्यान में रखते हुए हम ईस्टर सप्ताहांत पर कुछ पाबंदियां लगाएंगे।’