लाहौर (एजेंसी) :
पाकिस्तान की एक आतंकवाद रोधी अदालत ने जमात-उद-दावा (जेयूडी) के प्रवक्ता याहया मुजाहिद को टैरर फंडिंग मामले में 32 साल कैद की सजा सुनाई है। जेयूडी मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद का संगठन है। आतंकवाद रोधी अदालत ने सईद के बहनोई सहित जेयूडी के 3 सदस्यों को दोषी ठहराया। इनमें प्रोफेसर जफर इकबाल और प्रोफेसर हाफिज अब्दुल रहमान मक्की (सईद का बहनोई) को दो मामलों में क्रमश: 16 और एक साल कैद की सजा सुनाई गयी।