इस्राइल की हमास के खिलाफ गाजा में बमबारी जारी
राफाह, 9 दिसंबर (एजेंसी) इस्राइली लड़ाकू विमानों ने शुक्रवार की रात भी गाजा पट्टी में बमबारी जारी रखी और दक्षिणी इलाकों के कुछ उस हिस्से में बम बरसाए, जहां उसने फलस्तीनियों को जाने के लिए कहा था। अमेरिका द्वारा गाजा...
राफाह, 9 दिसंबर (एजेंसी)
इस्राइली लड़ाकू विमानों ने शुक्रवार की रात भी गाजा पट्टी में बमबारी जारी रखी और दक्षिणी इलाकों के कुछ उस हिस्से में बम बरसाए, जहां उसने फलस्तीनियों को जाने के लिए कहा था। अमेरिका द्वारा गाजा में मानवीय आधार पर तत्काल संघर्ष विराम की मांग करने वाले संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को वीटो करने के एक दिन बाद ये हमले हुए, जबकि इसे सुरक्षा परिषद के अधिकांश सदस्यों और कई अन्य देशों का समर्थन प्राप्त था। 15 सदस्यीय परिषद में प्रस्ताव के पक्ष में 13 और विरोध में एक मत पड़ा, जबकि ब्रिटेन अनुपस्थित रहा। मतदान से पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा, ‘हवा, जमीन और समुद्र के रास्ते लगातार तीव्र और व्यापक हमले हो रहे हैं।’ उन्होंने परिषद में कहा, ‘गाजा वासियों को गेंद की तरह इधर से उधर जाने को कहा जा रहा है। उन्हें जीवित रहने के लिए किसी भी बुनियादी सुविधा के बिना दक्षिण की छोटी-छोटी पट्टियों में रहने को मजबूर किया जा रहा है।’ गाजा की सीमा इस्राइल और मिस्त्र से लगती है, जिसे सील कर दिया गया है, जिसकी वजह से फलस्तीनियों के पास इलाके में ही शरणार्थी के तौर पर रहने का विकल्प है।

