ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नहीं रहे इस्माइली मुस्लिम आध्यात्मिक नेता आगा खां चतुर्थ

पेरिस (एजेंसी) : हार्वर्ड स्नातक के रूप में 20 साल की उम्र में ही दुनिया भर में लाखों इस्माइल मुस्लिमों के आध्यात्मिक नेता बन गए आगा खां चतुर्थ का निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे। समुदाय की वेबसाइट...
फाइल फोटो
Advertisement

पेरिस (एजेंसी) : हार्वर्ड स्नातक के रूप में 20 साल की उम्र में ही दुनिया भर में लाखों इस्माइल मुस्लिमों के आध्यात्मिक नेता बन गए आगा खां चतुर्थ का निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे। समुदाय की वेबसाइट के अनुसार आगा खां की वसीयत में उनके उत्तराधिकारी का उल्लेख है जिसे लिस्बन में उनके परिवार और धार्मिक नेताओं की उपस्थिति में पढ़ा जाएगा और इसके बाद नाम सार्वजनिक किया जाएगा। यूएन महासचिव एंतोनियो गुतारेस, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत अनेक नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

Advertisement
Advertisement