मुंबई, 9 अप्रैल (एजेंसी)
एक भारतीय दंपति अमेरिका में अपने घर में मृत पाया गया। पड़ोसियों ने उनकी चार साल की बेटी को बालकनी में अकेले रोते हुए देखा, जिसके बाद दंपति की मौत होने का पता लगा। परिवार के सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अमेरिका में कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि ऐसा लग रहा है कि नॉर्थ अर्लिंगटन में दंपति के घर पर उन पर चाकू से वार किए गए। महाराष्ट्र में बीड़ जिले के निवासी बालाजी भारत रुद्रवार (32) और उसकी पत्नी आरती बालाजी रुद्रवार (30) के शव न्यूजर्सी में नॉर्थ आर्लिंगटन के रिवरव्यू गार्डन्स परिसर में उनके 21 गार्डन टेरेस अपार्टमेंट में मिले। बालाजी के पिता भारत रुद्रवार ने बताया, ‘पड़ोसियों ने मेरी पोती को बालकनी में रोते हुए देखा और पुलिस को सूचना दी।’ जांचकर्ता डाक्टरों की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। रुद्रवार ने कहा, ‘स्थानीय पुलिस ने मुझे इस घटना की जानकारी दी। मेरी बहू सात माह की गर्भवती थी।’