संयुक्त राष्ट्र, 26 अगस्त (एजेंसी)
भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में आतंकवाद पर बयान देने के पाकिस्तान के झूठे दावे के बारे में संयुक्त राष्ट्र को औपचारिक रूप से पत्र लिखा है। यह बैठक परिषद के गैर-सदस्य राष्ट्रों के लिए खुली नहीं थी। भारत ने अब संयुक्त राष्ट्र को औपचारिक रूप से पत्र लिखा है और पाकिस्तान के इस झूठे दावे के बारे में बात रखी है कि उसने परिषद में बयान दिया है। भारत ने सोमवार को पाकिस्तान के दावे में कही गयी बातों को एक-एक करके मजबूती से खारिज किया था।