
फाइल फोटो
इस्लामाबाद (एजेंसी) : पाक के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार को कहा कि सरकार इमरान खान की 'पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ' पार्टी के खिलाफ पाबंदी लगाने पर विचार कर रही है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी के बाद सैन्य प्रतिष्ठानों पर खान के समर्थकों द्वारा हमले किये जाने के बाद यह कदम उठाने पर विचार किया जा रहा है। आसिफ ने कहा कि खान इन हमलों की निंदा करने को अब भी अनिच्छुक हैं। ‘यदि सरकार प्रतिबंध लगाने का फैसला करती है तो इसे मंजूरी के लिए संसद को भेजा जाएगा।' मंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री खान सेना को अपना दुश्मन समझते हैं। हालांकि, खान की पार्टी के नेता बैरिस्टर अली जफर ने कहा कि प्रतिबंध को अदालत में चुनौती दी जाएगी।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें