‘सिफर’ मामले में इमरान और कुरैशी आरोपित
इस्लामाबाद, 13 दिसंबर (एजेंसी) पाकिस्तान की विशेष अदालत ने गोपनीय दस्तावेज लीक करने और देश के कानूनों का उल्लंघन करने के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनके सहयोगी व पूर्व विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी को बुधवार को अारोपित...
Advertisement
इस्लामाबाद, 13 दिसंबर (एजेंसी)
पाकिस्तान की विशेष अदालत ने गोपनीय दस्तावेज लीक करने और देश के कानूनों का उल्लंघन करने के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनके सहयोगी व पूर्व विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी को बुधवार को अारोपित किया। इसे ‘सिफर’ मामले के तौर पर भी जाना जाता है। न्यायाधीश अबुल हसनत जुल्करनैन ने मामले की सुनवाई रावलपिंडी की अडियाला जेल में की, जहां दोनों नेताओं को बंद किया गया है। न्यायाधीश ने दोनों नेताओं की मौजूदगी में उनके खिलाफ आरोपों को पढ़ा,लेकिन दोनों ने खुद को बेगुनाह बताया। यह दूसरी बार है जब उन पर आरोप तय किए गए हैं। इससे पहले, उन्हें 23 अक्तूबर को अारोपित किया गया था लेकिन इस प्रक्रिया को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

