वाशिंगटन, 29 अगस्त (एजेंसी)
रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी स्वीकार करने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार रात को न्यू हैम्पशायर में पहली रैली को संबोधित किया और कहा कि वह एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो ‘लोकतंत्र और भीड़’ के बीच खड़े हैं। इस दौरान उन्होंने उन प्रदर्शनकारियों पर जमकर निशाना साधा जिन्होंने एक रात पहले व्हाइट हाउस से निकलते वक्त ट्रंप के समर्थकों से दुर्व्यवहार किया था।
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने समर्थकों की सुरक्षा के लिए ज्यादा कुछ नहीं करने पर कोलंबिया के मेयर मुरिएल बोजर की आलोचना की और कहा कि वे ठगों का एक समूह थे। असंतुष्ट, उन्मत्त क्रोध। आपको वाशिंगटन में पिछली रात को देखना चाहिए, यह एक अपमान था। ट्रंप ने कहा कि प्रदर्शनकारी अराजकतावादी थे, वे केवल परेशानी खड़ी करना चाहते हैं। उन्हें जॉर्ज फ्लॉयड से कोई सरोकार नहीं है। उनका किसी भी चीज़ से कोई लेना-देना नहीं है। वे जानते तक नहीं है कि जॉर्ज फ्लॉयड हैं कौन।”
पोम्पिओ के खिलाफ अवमानना का प्रस्ताव : यूक्रेन से संबंधित रिकॉर्ड के बारे में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति का सम्मन बार-बार खारिज करने के बाद समिति ने विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के खिलाफ अवमानना का प्रस्ताव लाने का निर्णय किया है।
प्रतिनिधिसभा की विदेश मामलों की समिति के चेयरमैन इलियट एंगेल ने कहा कि पोम्पियो के खिलाफ समिति अवमानना प्रस्ताव तैयार करेगी।
कमला हैरिस में शीर्ष पद के लिए काबिलियत नहीं
वाशिंगटन (एजेंसी) : डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के बारे में कहा कि हैरिस में शीर्ष पद पर आसीन होने की काबिलियत नहीं है। ट्रंप ने कहा कि वह अमेरिका में शीर्ष पद पर किसी महिला को देखने का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी एवं व्हाइट हाउस सलाहकार इवांका ट्रंप ऐसे पद के लिए उचित उम्मीदवार हो सकती हैं। ट्रंप के इतना कहते ही लोग तालियां बजाने लगे और कुछ इवांका ट्रंप का नाम चिल्लाने लगे ।
सत्ता मेें आये तो पेरिस समझौते में फिर शामिल होंगे : कमला
वाशिंगटन (एजेंसी) : डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार एवं भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस ने वादा किया है कि अगर उनकी पार्टी नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करती है, तो ‘‘दुनिया में अपना मुकाम” बहाल करने और एशिया और यूरोप के सहयोगी देशों का विश्वास और समर्थन वापस पाने के लिए उनकी सरकार पेरिस जलवायु समझौते और ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते में फिर से शामिल होगी। एक वर्चुअल कोष संग्रह कार्यक्रम में पूछे गये सवाल में हैरिस ने यह जवाब दिया था। गौरतलब है कि 2017 में ट्रम्प ने पेरिस समझौते से हटने और वर्ष-2018 में ईरान परमाणु समझौते से बाहर निकलने की घोषणा की थी।