हूती विद्रोहियों ने क्रूज मिसाइलों से जहाज पर किया हमला
दुबई, 14 जून (एजेंसी) अमेरिका ने बृहस्पतिवार को कहा कि ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने अदन की खाड़ी में दो क्रूज मिसाइल दागकर एक वाणिज्यिक जहाज को निशाना बनाया, जिससे जहाज में आग लग गयी व एक व्यक्ति गंभीर रूप...
Advertisement
दुबई, 14 जून (एजेंसी)
अमेरिका ने बृहस्पतिवार को कहा कि ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने अदन की खाड़ी में दो क्रूज मिसाइल दागकर एक वाणिज्यिक जहाज को निशाना बनाया, जिससे जहाज में आग लग गयी व एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। अमेरिकी मध्य कमान ने बताया कि यूक्रेन के स्वामित्व वाले एम/वी वर्बेना जहाज पर पलाउ का झंडा लगा था। पौलेंड द्वार संचालित विशाल मालवाहक जहाज मलेशिया से चला था और लकड़ी लेकर इटली की ओर जा रहा था। बयान के मुताबिक, एम/वी वर्बेना क्षतिग्रस्त हुआ और उसमें आग लग गयी।
Advertisement
Advertisement
