Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दक्षिण कोरिया में भीषण हवाई हादसा, 179 की मौत ; 2 लोग बचे

मुआन हवाई अड्डे पर उतरते वक्त विमान फिसलकर दीवार से टकराया, लगी आग

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
AppleMark
Advertisement

सियोल, 29 दिसंबर (एजेंसी)

दक्षिण कोरिया के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को हुए भीषण विमान हादसे में 179 लोगों की मौत हो गयी। दुर्घटना का शिकार हुए ‘जेजू एयर’ के विमान में 181 लोग सवार थे। इनमें से चालक दल के सिर्फ दो सदस्यों को बचाया जा सका। अधिकारियों ने कहा कि यह दक्षिण कोरिया में अब तक हुए सबसे भीषण विमान हादसों में से एक है। परिवहन मंत्रालय ने बताया कि यह 15 वर्ष पुराना बोइंग 737-800 जेट विमान था, जो बैंकॉक से लौट रहा था। हादसे के एक वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि उतरते वक्त विमान हवाई पट्टी पर फिसलकर कंक्रीट की दीवार से टकरा गया और उसमें भीषण आग लग गयी।

Advertisement

देश की राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 32 गाड़ियां और कई हेलीकॉप्टर तैनात किए गये। करीब 1560 अग्निशमन कर्मी, पुलिस अधिकारी, सैनिक और अन्य अधिकारी भी बचाव अभियान में जुटे रहे। मुआन अग्निशमन केंद्र के प्रमुख ने बताया कि विमान पूरी तरह से नष्ट हो गया है। मलबे के बीच केवल ‘टेल असेंबली’ ही पहचानी जा सकती है।

Advertisement

पक्षी टकराने व लैंडिंग गियर की खराबी को माना जा रहा कारण

मुआन अग्निशमन केंद्र के प्रमुख ने कहा कि दुर्घटना के कारणों के बारे में विभिन्न संभावनाओं की जांच की जा रही है। विमान से पक्षी टकराने के पहलू की भी जांच की जा रही है। वहीं, मुआन में आपातकालीन अधिकारियों ने कहा कि विमान के ‘लैंडिंग गियर’ में खराबी आ गयी थी। परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि कम्युनिकेशन रिकॉर्ड के शुरुआती आकलन से पता चला कि हवाई अड्डे के कंट्रोल टावर ने विमान को उतरने से कुछ समय पहले पक्षियों के टकराने की चेतावनी जारी की और पायलट को एक अलग क्षेत्र में उतरने की अनुमति दी। पायलट ने दुर्घटना से पहले संकट संकेत भेजा था। परिवहन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी जू जोंग-वान ने बताया कि विमान के ब्लैक बॉक्स से उड़ान डेटा और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर मिल गया है। सरकारी विशेषज्ञ द्वारा इसकी जांच की जाएगी और दुर्घटना व आग के कारणों का पता लगाया जाएगा।

Advertisement
×