लंदन, 22 अप्रैल (एजेंसी)
ब्रिटेन के हीथ्रो हवाईअड्डे ने शुक्रवार से भारत को ब्रिटेन की कोविड-19 यात्रा ‘लाल सूची’ में डालने से पहले, देश से अतिरिक्त उड़ानों की अनुमति देने से इनकार कर दिया। इस सूची के तहत ब्रिटिश या आयरलैंड के निवासियों के अलावा सभी के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध होता है। बीबीसी ने खबर दी कि विमानन कंपनियों से अतिरिक्त उड़ानों को अनुमति देने के अनुरोध को इसलिए खारिज कर दिया गया क्योंकि पासपोर्ट की जांच के दौरान लंबी कतारें लगने का जोखिम है। चार एयरलाइनों ने भारत से अतिरिक्त 8 उड़ानों का अनुरोध किया था।
आस्ट्रेलिया ने कम की संख्या
मेलबर्न (एजेंसी) : आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत सहित कोविड-19 के उच्च खतरे वाले विभिन्न देशों से आने वाली उड़ानों की संख्या कम की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम आने वाले महीनों में चार्टर्ड सेवाओं के तहत आने वाली उड़ानों में 30 प्रतिशत की कमी करने पर सहमत हुए हैं।