वाशिंगटन, 26 अगस्त (एजेंसी)
एशियाई चैंपियनशिप में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने वाले पूर्व एथलीट इकबाल सिंह को अपनी पत्नी और मां के हत्या के आरोप में अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है। मीडिया के अनुसार पेनसिलवेनिया के डेलवारे काउंटी के रहने वाले 62 वर्षीय इकबाल सिंह ने रविवार सुबह पुलिस को फोन किया और अपराध कबूल किया। इकबाल गोला फेंक के एथलीट थे और उन्होंने 1983 में कुवैत में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। बाद में वह अमेरिका जाकर बस गये थे।