मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया अस्पताल में भर्ती

ढाका, 12 सितंबर (एजेंसी) बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की मीडिया प्रकोष्ठ के सदस्य सैरुल कबीर खान के हवाले से बताया कि पार्टी अध्यक्ष (79)...
Advertisement

ढाका, 12 सितंबर (एजेंसी)

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की मीडिया प्रकोष्ठ के सदस्य सैरुल कबीर खान के हवाले से बताया कि पार्टी अध्यक्ष (79) को उनके आवास गुलशन से बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात करीब 1:40 बजे एवरकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। गौर हो कि खालिदा जिया इसी अस्पताल में 45 दिन तक इलाज कराने के बाद 21 अगस्त को घर लौटी थीं। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री जिया पिछले पांच साल से नजरबंद थीं, राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के आदेश के बाद छह अगस्त को उन्हें रिहा किया गया था। बीएनपी अध्यक्ष को ‘लीवर सिरोसिस’, गठिया, मधुमेह तथा गुर्दे, फेफड़े, हृदय और आंखों से संबंधित बीमारियां हैं। बीएनपी की अध्यक्ष खालिदा जिया मार्च 1991 से मार्च 1996 तक और फिर जून 2001 से अक्तूबर 2006 तक बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रही हैं।

Advertisement

Advertisement
Show comments