पेरिस, 30 अप्रैल (एपी)
फ्रांस ने भारत में फैले कोरोना वायरस के स्वरूप वाला पहला मामला सामने आने की पुष्टि की है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार रात कहा कि दक्षिणी फ्रांस के बचेस डू रोने और लोत एत गारोने क्षेत्र में 3 लोगों के वायरस के नये स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। तीनों लोगों ने पिछले दिनों भारत की यात्रा की थी।
ब्राजील में एक महीने में एक लाख मौतें
साओ पाउलो (एपी): ब्राजील में एक महीने में कोरोना से 1 लाख लोगों के जान गंवाने के कारण संक्रमण से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 4 लाख पहुंच गई है और अब वह मौत के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर है। ब्राजील में इस महामारी से अप्रैल में सबसे अधिक मौत हुई हैं।
यहां जून के मध्य तक तीसरी लहर आने की आशंका भी जताई गयी है।