अबुजा (नाइजीरिया), 3 अक्तूबर (एजेंसी)
नाइजीरिया के नाइजर डेल्टा क्षेत्र में एक अवैध तेल शोधक संयंत्र स्थल पर विस्फोट और आग लगने से एक गर्भवती महिला समेत कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। एक स्थानीय पर्यावरण अधिकार समूह ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह विस्फोट सोमवार को दक्षिणी नदी राज्य के इमोहुआ जिले में हुआ, जहां बड़ी संख्या में अवैध तेल शोधक संयंत्र हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।