बीजिंग (एजेंसी) :
चीन में शनिवार को जनवरी 2021 के बाद से पहली बार कोविड-19 से मौत के मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि के मद्देनजर अधिकारियों ने विदेश यात्रा पर रोक लगाने की नीति में छूट देने की बात से इनकार कर दिया। देश में दो साल बाद हालिया हफ्तों में कोविड-19 मामलों में तेज वृद्धि देखी गई है, जिससे चीन के इस दावे पर सवाल उठने लगे हैं कि उसने कोविड-19 महामारी को रोकने के लिये सर्वोत्तम प्रयास किये हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को बताया कि कोरोना वायरस के चलते दो लोगों की मौत हुई।