भारत के साथ ट्रेड डील के करीब : ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका, भारत के साथ न्यायसंगत व्यापार समझौते पर पहुंचने के काफी करीब है। साथ ही, उन्होंने कहा कि वह भारत पर लगाए गए शुल्क (टैरिफ) को किसी भी समय कम कर देंगे। ट्रंप ने सोमवार को कहा, ‘हम भारत के साथ एक समझौता कर रहे हैं, यह पहले की तुलना में बहुत अलग है। इसलिए अभी वे मुझे पसंद नहीं करते, लेकिन वे हमें फिर से पसंद करेंगे।' उन्होंने ओवल ऑफिस में एक कार्यक्रम के दौरान ये टिप्पणियां कीं, जहां उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने सर्जियो गोर को भारत में अमेरिका के नये राजदूत के रूप में शपथ दिलायी।
ट्रंप ने भारत को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण आर्थिक और रणनीतिक सुरक्षा साझेदार बताया। उन्होंने कहा कि हमारे पीएम मोदी के साथ शानदार संबंध हैं। उन्होंने कहा कि हम एक ऐसा सौदा करने के बहुत करीब हैं, जो सबके लिए अच्छा होगा। जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह भारत के साथ व्यापार समझौते के तहत शुल्क कम करने पर विचार करेंगे, तो उन्होंने कहा, ‘हां, हम जल्द ही इन शुल्कों को कम करने जा रहे हैं।' उन्होंने कहा, ‘किसी भी समय हम इन्हें कम करेंगे। बिना शुल्क के हमारा देश बहुत मुश्किल में पड़ जाएगा, जैसे कि पहले कई सालों तक रहा था।'
किसानों, डेयरी, श्रमिकों के हितों से समझौता नहीं करेंगे : गोयल
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हम एक अच्छे व्यापार समझौते के लिए काम कर रहे हैं। भारत किसानों, डेयरी और श्रमिकों के हितों से समझौता नहीं करेगा... हम एक निष्पक्ष, न्यायसंगत और संतुलित व्यापार समझौते पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘ ...यह व्यापार समझौता कल हो सकता है, अगले महीने हो सकता है, अगले साल हो सकता है।'
