ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

विदेशी से संबंध रखने पर यूनिवर्सिटी से निकाली चीनी छात्रा

चीन के एक विश्वविद्यालय ने विदेशी व्यक्ति से 'अनुचित बातचीत' के आरोप में एक छात्रा को यह कहते हुए निष्कासित कर दिया कि इससे राष्ट्रीय गरिमा को नुकसान पहुंचा है। पिछले सप्ताह जारी एक बयान में डेलियन पॉलीटेक्नीक विश्वविद्यालय ने...
Advertisement
चीन के एक विश्वविद्यालय ने विदेशी व्यक्ति से 'अनुचित बातचीत' के आरोप में एक छात्रा को यह कहते हुए निष्कासित कर दिया कि इससे राष्ट्रीय गरिमा को नुकसान पहुंचा है। पिछले सप्ताह जारी एक बयान में डेलियन पॉलीटेक्नीक विश्वविद्यालय ने कहा कि छात्रा को 60 दिन के लिए निष्कासित किया गया है। विश्वविद्यालय ने कहा कि छात्रा ने विश्वविद्यालय के एक नियम का उल्लंघन किया, जिसके अनुसार विदेशियों के साथ अनुचित बातचीत करने से राष्ट्रीय गरिमा को नुकसान पहुंचता है।बयान में कहा गया है, '16 दिसंबर, 2024 को आपके दुर्व्यवहार के कारण भयावह नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।' हालांकि, बयान में यह नहीं बताया गया है कि 'दुर्व्यवहार' क्या था।

चीनी इंटरनेट यूजर्स ने आरोपी छात्रा को गेमर डैनिलो टेसलेंको द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो से जोड़ा है, जिसमें टेसलेंको एक होटल के कमरे में एशियाई दिखने वाली एक युवती के साथ अंतरंग अवस्था में दिखाई दे रहा है। हालांकि, इसकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हुई कि वीडियो में दिख रही महिला वही छात्रा है या नहीं। टेसलेंको ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट के जरिये रविवार को पुष्टि की कि उसने शंघाई में मिली एक लड़की के साथ टेलीग्राम पर कुछ वीडियो पोस्ट किए थे, लेकिन बाद में स्थिति की गंभीरता का अहसास होते ही वीडियो हटा दिए। टेलसेंको ने पोस्ट में कहा, 'हमारे चेहरे दिखाई दे रहे थे, लेकिन उन वीडियो में अपमानजनक कुछ भी नहीं था।'

Advertisement

 

 

Advertisement