बीजिंग, 21 अप्रैल (एजेंसी)
चीन ने बुधवार को कहा कि वह वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर शांति और स्थिरता बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उसने भारत से आग्रह किया कि वह सीमा मुद्दे को ‘उपयुक्त स्थिति’ में रखे और द्विपक्षीय संबंधों के दीर्घकालिक विकास के लिए आधी दूरी तय करे, आधी दूरी चीन तय करेगा। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने मीडिया ब्रीफिंग में यह बात कही। उन्होंने भारत के इन दावों के बारे में पूछे गये सवालों का सीधा जवाब नहीं दिया कि सीमा पर शांति कायम रखने के लिए नेताओं के बीच बनी आम सहमति के महत्व को अनदेखा नहीं किया जा सकता। चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिस्री ने भारत-चीन संवाद फोरम पर अपने हालिया भाषण में कहा था कि नेताओं के बीच बनी आम-सहमति को अनदेखा नहीं किया जा सकता। वांग से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने पैंगोंग सो इलाके से वापसी के बाद पूर्वी लद्दाख के बाकी इलाकों से सैनिकों की पूरी तरह वापसी के विषय पर गहन चर्चा की है। उन्होंने कहा, हम द्विपक्षीय संबंधों के दीर्घकालिक विकास के व्यापक परिदृश्य पर ध्यान केंद्रित करेंगे।