Caribbean Sea Mission : नशा तस्करी पर अमेरिका का कड़ा रुख, संदिग्ध नाव पर कार्रवाई को व्हाइट हाउस की मंजूरी
संदिग्ध मादक पदार्थ नाव पर दूसरी कार्रवाई का आदेश सही था: व्हाइट हाउस
Caribbean Sea Mission : अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस ने नौसेना के एक एडमिरल द्वारा सितंबर में कैरिबियन सागर में मादक पदार्थों से भरी एक संदिग्ध नाव पर दिए गए दूसरी कार्रवाई के आदेश को सही ठहराते हुए कहा कि उन्होंने अपने अधिकार और कानून के दायरे में रहकर काम किया है।
स सैन्य कार्रवाई की द्विदलीय जांच की मांग की गई है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने सोमवार को इस कार्रवाई को सही ठहराया। यह स्पष्टीकरण तब आया जब कांग्रेस के सदस्यों ने इस मामले की समीक्षा की मांग की। सांसदों ने एक प्रकाशित रिपोर्ट का हवाला दिया।
इसमें कहा गया था कि रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने दूसरा हमला करने का एक मौखिक आदेश जारी किया था, जिसके कारण सितंबर के शुरुआती हमले में बचे लोगों की भी मौत हो गई थी। लेविट ने कहा कि एडमिरल ब्रैडली ने अपने अधिकार और कानून के पूर्ण दायरे में रहते हुए, नाव को नष्ट करने और अमेरिका के लिए खतरे को समाप्त करने का निर्देश दिया।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा था कि वह दूसरा हमला नहीं चाहते थे। हालांकि, उन्होंने हेगसेथ का बचाव करते हुए कहा कि पीट ने कहा कि उन्होंने उन दो व्यक्तियों की मौत का आदेश नहीं दिया था और उन्हें पीट पर भरोसा है।

