टोरंटो/लंदन/वाशिंगटन, 23 अप्रैल (एजेंसी)
कनाडा की सरकार ने भारत और पाकिस्तान में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इन देशों से सभी यात्री उड़ानों पर 30 दिन के लिए रोक लगा दी है। परिवहन मंत्री उमर अल्घाब्रा ने बताया कि प्रतिबंध बृहस्पतिवार से प्रभाव में आ गए। इसके अलावा ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर समेत अनेक देशों ने भारत से विमानों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।
ब्रिटेन में भारतीय मूल से जुड़े 55 और कोरोना मामले पाए जाने के बाद भारत से आने वाले यात्रियों के लिए ‘रेड लिस्ट’ कोविड-19 यात्रा प्रतिबंध शुरू हो गए। इन प्रतिबंधों के तहत भारत से लोगों के ब्रिटेन आने पर रोक है और नयी दिल्ली से अपने देश लौट रहे ब्रिटिश तथा आयरिश नागरिकों के लिए होटल में 10 दिन तक पृथक-वास में रहना अनिवार्य है।
प्रतिबंध तब शुरू हुए जब ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग की इकाई ‘पब्लिक हेल्थ इंगलैंड’ ने देश में वायरस के तथाकथित दोहरे उत्परिवर्तन वाले भारतीय स्वरूप ‘बी-1.617’ से जुड़े संक्रमण के 55 और मामले पाए जाने की पुष्टि की। ब्रिटेन ने ‘रेड लिस्ट’ श्रेणी के यात्रा प्रतिबंधों में 40 देशों को शामिल किया है जिन्हें कोरोना वायरस के नए स्वरूपों के प्रसार के लिहाज से अत्यंत जोखिम वाला माना जा रहा है।
इसी तरह अमेरिका ने अपने नागरिकों को परामर्श जारी कर भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान तथा मालदीव की यात्रा से बचने को कहा है। इन क्षेत्रों में कोविड-19 के मामलों में अचानक हुई वृद्धि के मद्देनजर यह परामर्श जारी किया गया है।