बांग्लादेश : मोहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में ली शपथ
ढाका (एजेंसी) नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ली। यूनुस (84) को राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने राष्ट्रपति भवन ‘बंगभवन’ में आयोजित एक समारोह में पद की शपथ दिलाई।...
Advertisement
ढाका (एजेंसी)
नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ली। यूनुस (84) को राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने राष्ट्रपति भवन ‘बंगभवन’ में आयोजित एक समारोह में पद की शपथ दिलाई। यूनुस ने कहा, ‘हमें दूसरी बार आजादी मिली है। हमें इस आजादी की रक्षा करनी है। अब आपको अपनी आकांक्षाओं के अनुसार इसका पुनर्निर्माण करना है। आपको रचनात्मकता का उपयोग करना होगा। आपने आजादी हासिल की है।’ उन्होंने कहा, ‘हम जो सरकार बनाएंगे वह नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।’
Advertisement
Advertisement
