कैनबरा, 2 सितंबर (एजेंसी)
ऑस्ट्रेलिया की अर्थव्यवस्था को कोरोना वायरस महामारी के कारण तगड़ा झटका झेलना पड़ा है और बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश पिछले 28 सालों में पहली बार मंदी की सामना कर रहा है। ताजा राष्ट्रीय खातों के मुताबिक जून तिमाही में अर्थव्यवस्था 7 प्रतिशत घट गई, जो 1959 में इन आंकड़ों की शुरुआत के बाद से सबसे कम है। इससे पहले जून 1974 में अर्थव्यवस्था में 2 प्रतिशत गिरावट हुई थी।