काबुल/नयी दिल्ली, 16 अगस्त (एजेंसियां)
अफगान छोड़कर भागे अशरफ गनी तजाकिस्तान लैंड नहीं कर पाये हैं। जानकारी के अनुसार वह ओमान में रुके हैं। वहीं अफगानिस्तान संकट को देखते हुए दिल्ली-काबुल के बीच की सभी फ्लाइट्स कैंसल कर दी गयी हैं। काबुल एयरपोर्ट से भी सभी कमर्शिल फ्लाइटें रद्द कर दी गयी हैं। सूत्रों के मुताबिक काबुल से भारतीयों को निकालने के लिए एयर इंडिया को 2 विमान स्टैंडबाय पर रखने को कहा गया है।