ह्यूस्टन (एजेंसी) : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भविष्य के मिशन के लिए भारतीय मूल के चिकित्सक अनिल मेनन समेत 10 लोगों को अंतरिक्ष यात्री के रूप में चुना है। मेनन अमेरिकी वायुसेना में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं और स्पेसएक्स के पहले फ्लाइट सर्जन रह चुके हैं। नासा ने बताया कि 10 नये अंतरिक्ष यात्रियों में आधे सैन्य पायलट हैं। इनकी उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच है, जिन्हें ‘स्पेसफ्लाइट’ में यात्रा करने के योग्य बनाने के लिए 2 साल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मेनन आपातकालीन चिकित्सा विशेषज्ञ हैं। वह हैती में 2010 भूकंप, नेपाल में 2015 भूकंप और 2011 रेनो एयर शो दुर्घटना के दौरान पहले प्रतिक्रिया दल का हिस्सा थे।