अमेरिकी अभिनेता हैकमैन व उनकी पत्नी घर में मृत मिले
‘द फ्रेंच कनेक्शन’ और ‘अनफॉरगिवेन’ के लिए मिला था ऑस्कर
Advertisement
सांता फे, 27 फरवरी (एजेंसी)
ऑस्कर विजेता अभिनेता जीन हैकमैन और उनकी पत्नी न्यू मैक्सिको स्थित अपने घर में मृत पाए गए। हालांकि किसी साजिश का संदेह नहीं है, लेकिन अधिकारियों ने उनकी मौत की परिस्थितियों का कोई विवरण जारी नहीं किया है तथा कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। सांता फे काउंटी शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता डेनिस एविला ने कहा कि बुधवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब पौने दो बजे घर की जांच करने के अनुरोध पर पुलिस वहां पहुंची और पाया कि हैकमैन, उनकी पत्नी बेट्सी अराकावा और कुत्ता मृत हैं। हैकमैन (95) फिल्म जगत के सबसे सम्मानित कलाकारों में से एक थे। उन्होंने दर्जनों फिल्में की हैं। उन्हें ‘द फ्रेंच कनेक्शन’ और ‘अनफॉरगिवेन’ में उनकी भूमिकाओं के लिए ऑस्कर से नवाज़ा गया था।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

