याकूटाट, 16 नवंबर (एजेंसी)
अलास्का एयलाइन का एक विमान गत शाम में लैंडिंग के वक्त एक भूरे भालू से टकरा गया। इस घटना में भालू की मौत हो गई, वहीं विमान को भी नुकसान पहुंचा। एंकरेज डेली न्यूज के मुताबिक दक्षिणपूर्वी अलास्का में हुई इस घटना में कोई भी यात्री या चालक दल का सदस्य घायल नहीं हुआ। भालू का बच्चा भी सुरक्षित है।