सियोल, 24 मार्च (एजेंसी)
उत्तर कोरिया ने बृहस्पतिवार को समुद्र की ओर लंबी दूरी की कम से कम एक संदिग्ध मिसाइल दागी। 2017 के बाद उसका इस तरह का यह पहला प्रक्षेपण था। उत्तर कोरिया के पड़ोसी देशों की सेनाओं ने यह जानकारी दी है। जापान के उप रक्षा मंत्री मकोतो ओनिकी ने कहा कि यह संभवत: एक नये प्रकार की अंतर्महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल थी, जिसने 1100 किमी की दूरी तय की और 6000 किमी की ऊंचाई तक पहुंची।