न्यूयॉर्क, 3 अप्रैल (एजेंसी)
जो लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं उनके लिए वैक्सीन की एक डोज भी प्रभावी हो सकती है। एक रिसर्च में यह खुलासा हुआ है। रिसर्च में कहा गया है कि ऐसे लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज की जरूरत नहीं है। रिसर्च में 260 ऐसे लोगों को शामिल किया गया, जो कोरोना को मात दे चुके थे। इन्हें फाइजर-बायोटेक की पहली डोज दी गई। रिसर्च में पाया गया कि इनकी बॉडी में कोरोना वैक्सीन की दो डोज वाले लोगों जितनी की वायरस प्रतिरक्षा विकसित हुई। फाइजर-बायोटेक वैक्सीन की दो डोज दी जा रही हैं। पहली डोज के बाद दूसरी डोज 21 दिन बाद दी जा रही है। जर्नल नेचर मेडिसिन में प्रकाशित रिसर्च के अनुसार, पहली डोज के बाद कोरोना से संक्रमित हो चुके लोगों में पोस्ट-वैक्सीन लक्षण अधिक प्रमुख थे।