पेशावर, 10 सितंबर (एजेंसी)
पाकिस्तान की जियारत पहाड़ी में संगमरमर की एक खदान ढहने की घटना में घायल हुए 4 और लोगों की मौत के बाद इस हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या 26 हो गई। वहीं, लापता 7 लोगों की तलाश अब भी जारी है।
मीडिया की खबरों में अधिकारियों हवाले से कहा गया कि सोमवार रात हुए हादसे में 4 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 26 हो गई। मृतकों में अधिकतर खनिक हैं। समाचार पत्र ‘डॉन’ की खबर के अनुसार, हादसे के समय खदान में करीब 45 लोग थे।