बीजिंग, 20 सितंबर (एजेंसी)
पूर्वी चीन में दो घंटे के अंदर उठे दो बवंडर की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सरकारी प्रसारक ‘सीसीटीवी’ ने बताया कि पहला बवंडर मंगलवार दोपहर जियांगसू प्रांत में सुकियान शहर के कुछ हिस्सों में उठा, जिसकी चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। इस बवंडर के प्रभाव से 137 मकानों के क्षतिग्रस्त होने और फसलों एवं सुअर फार्म को भारी नुकसान पहुंचने की भी खबर है। दूसरा बवंडर यानचेंग शहर में मंगलवार शाम को उठा, जिससे 5 और लोग मारे गये।