Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

घर बैठे पैसे कमाने का झांसा देकर ठगे 2.21 लाख

झज्जर, 22 मई (हप्र) झज्जर जिले के एक गांव निवासी के साथ ट्रेडिंग के नाम पर लाखों रुपए ठगने का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर 2.21 लाख रुपए साइबर ठगों ने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
dainik logo
Advertisement
झज्जर, 22 मई (हप्र)

झज्जर जिले के एक गांव निवासी के साथ ट्रेडिंग के नाम पर लाखों रुपए ठगने का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर 2.21 लाख रुपए साइबर ठगों ने पीड़ित से ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने कके लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव मातन निवासी पुनीत ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसके साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की गई है। पुनीत ने बताया कि 6 मई को उसके पास अनजान नंबर से व्हॉट्सऐप पर पैसे कमाने का मैसेज आया और पैसे कमाने का लालच दिया गया। व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि ठगों ने उसके पास एक टेलीग्राम का लिंक भेजा और उस पर एक हजार रुपए इंवेस्ट करवाए गए। जिसके बाद साइबर ठगों ने उसके 5 हजार इन्वेस्ट करवाए। उसके बाद ठगों की लगातार डिमांड बढ़ती गई और ऐसे करके उससे 2.21 लाख रुपए इंवेस्ट करा लिए। पीड़ित ने साइबर थाना झज्जर में साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Advertisement

Advertisement
×