दिल्ली में कोरोना से महिला की मौत
नयी दिल्ली, 31 मई (एजेंसी)दिल्ली में कोविड-19 से पीड़ित 60 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में हाल में इस संक्रमण से मौत का यह पहला मामला है। आधिकारिक आंकड़ों के...
Advertisement
नयी दिल्ली, 31 मई (एजेंसी)दिल्ली में कोविड-19 से पीड़ित 60 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में हाल में इस संक्रमण से मौत का यह पहला मामला है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 294 है। एक अधिकारी ने कहा, महिला लैपरोटॉमी ऑपरेशन के बाद आंतों से संबंधित बीमारी से जूझ रही थीं। बाद में वह कोविड-19 से पीड़ित पाई गई।' मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बृहस्पतिवार को कहा था कि दिल्ली में कोविड के 19 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार सतर्क है और अस्पताल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
Advertisement
Advertisement