US Attack व्हाइट हाउस का बचाव, वेनेजुएला नाव पर अमेरिकी हमले को बताया विधिसंगत
US Attack व्हाइट हाउस ने वेनेजुएला से आई कथित ड्रग-स्मगलिंग नाव पर अमेरिकी नौसेना के सितंबर महीने में किए गए दोहरे हमले को पूरी तरह विधिसंगत करार दिया है। यह बयान उस रिपोर्ट के बाद सामने आया, जिसमें दावा किया गया था कि दूसरे हमले का आदेश इसलिए दिया गया ताकि बच गए दो व्यक्तियों को भी मार दिया जाए।
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलाइन लेविट ने कहा कि रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने एडमिरल फ्रैंक ब्रैडली को दो सितंबर को ‘किनेटिक स्ट्राइक्स’ की अनुमति दी थी। लेविट के अनुसार यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में, अमेरिकी हितों की रक्षा के लिए ‘आत्मरक्षा’ में और कानून के दायरे में की गई।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी प्रशासन पहले ही इन नार्को-गिरोहों को विदेशी आतंकवादी संगठनों के रूप में सूचीबद्ध कर चुका है। सितंबर से अब तक अमेरिकी सेना कैरिबियाई और लैटिन अमेरिकी जलक्षेत्र में कम से कम उन्नीस स्ट्राइक कर चुकी है, जिनमें छिहत्तर लोगों की मौत हुई है।
ट्रंप की सफाई और उठे सवाल
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि वे दूसरे हमले के पक्ष में नहीं थे। उनका कहना है कि हेगसेथ ने ऐसा कोई आदेश देने से इनकार किया है। लेकिन कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि यह मामला अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के दायरे में गंभीर प्रश्न खड़ा करता है, क्योंकि युद्ध के नियमों के अनुसार जहाज टूटने से बचे या आत्मसमर्पण कर चुके लोगों पर हमला प्रतिबंधित है।
जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर लॉरा डिकिन्सन ने कहा कि अधिकांश विशेषज्ञ इन स्ट्राइक्स को ‘सशस्त्र संघर्ष’ की श्रेणी में नहीं मानते, इसलिए बचने वालों की हत्या केवल अत्यंत अंतिम विकल्प की स्थिति में ही वैध मानी जा सकती है। उनके अनुसार, ‘‘सशस्त्र संघर्ष से बाहर ऐसा करना हत्या माना जाएगा।’’ यहां तक कि युद्ध की स्थिति में भी यह कदम ‘‘युद्ध अपराध’’ की श्रेणी में आ सकता है।
पूर्व सैन्य विधि अधिकारियों के समूह ‘जैग्स वर्किंग ग्रुप’ ने आदेश को ‘‘स्पष्ट रूप से अवैध’’ बताया है और कहा है कि सैनिकों को ऐसे आदेश का पालन नहीं करना चाहिए। हेगसेथ ने एडमिरल ब्रैडली को ‘अमेरिकी हीरो’ बताते हुए एक्स पर लिखा कि उन्हें ब्रैडली के सभी निर्णयों पर ‘‘सौ फीसदी भरोसा’’ है।
वेनेजुएला पर दबाव अभियान, सैन्य विकल्प भी मेज पर
एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी के अनुसार ट्रंप ने सोमवार को वेनेजुएला पर दबाव बढ़ाने की रणनीति पर शीर्ष सलाहकारों से चर्चा की। ट्रंप पहले ही संकेत दे चुके हैं कि अमेरिका वेनेजुएला की वायु सीमा को ‘‘पूरी तरह बंद’’ मान सकता है। वेनेजुएला में सैन्य हस्तक्षेप और निकोलस मादुरो को हटाने जैसे विकल्प भी समीक्षा में हैं।
अमेरिकी अधिकारियों का आरोप है कि मादुरो अवैध ड्रग व्यापार में शामिल हैं, जबकि मादुरो इन आरोपों से इनकार करते रहे हैं। रॉयटर्स के अनुसार अमेरिका सीआईए को covert operations की अनुमति दे चुका है और नौसेना का सैन्य जमावड़ा कैरिबियाई क्षेत्र में नए चरण की ओर बढ़ सकता है।
