मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Health Check ट्रंप का एमआरआई बिल्कुल सामान्य, व्हाइट हाउस ने दी रिपोर्ट

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वास्थ्य को लेकर जारी ताजा मेडिकल अपडेट में बड़ी राहत की जानकारी सामने आई है। राष्ट्रपति के चिकित्सक डॉ. शॉन बारबाबेला ने बताया कि अक्टूबर में एहतियातन किए गए हृदय और पेट के एमआरआई...
Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वास्थ्य को लेकर जारी ताजा मेडिकल अपडेट में बड़ी राहत की जानकारी सामने आई है। राष्ट्रपति के चिकित्सक डॉ. शॉन बारबाबेला ने बताया कि अक्टूबर में एहतियातन किए गए हृदय और पेट के एमआरआई स्कैन ‘‘पूरी तरह सामान्य’’ पाए गए हैं।

व्हाइट हाउस द्वारा जारी मेमो में कहा गया कि यह ‘एडवांस्ड इमेजिंग’ रूटीन शारीरिक जांच का आवश्यक हिस्सा है, खासकर ट्रंप की आयु वर्ग के व्यक्तियों में। डॉ. बारबाबेला ने पुष्टि की कि दोनों अंगों की इमेजिंग ‘‘एकदम सामान्य’’ रही और किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या के संकेत नहीं मिले।

Advertisement

चिकित्सक ने स्पष्ट किया कि यह परीक्षण निवारक रूप से किए गए ताकि संभावित समस्याओं की शुरुआती पहचान हो सके और राष्ट्रपति की दीर्घकालिक कार्यक्षमता एवं जीवन शक्ति बरकरार रहे।

राष्ट्रपति ट्रंप ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में एमआरआई के परिणाम को ‘पूरी तरह ठीक’ बताया। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो वह रिपोर्ट सार्वजनिक कर देंगे। इस दौरान उन्होंने हल्के अंदाज में कहा कि उन्हें ‘‘कोई अंदाजा नहीं’’ कि एमआरआई किस अंग का था, लेकिन इतना जरूर बताया कि यह ‘मस्तिष्क का नहीं था’ क्योंकि वह पहले ही एक संज्ञानात्मक परीक्षण पास कर चुके हैं।

 

Advertisement
Tags :
Donald Trump HealthUSAWhite Houseअमेरिकाट्रंप स्वास्थ्यव्हाइट हाउस
Show comments