लखनऊ, 16 अगस्त (एजेंसी) मैनपुरी जिले के कुरावली थाना क्षेत्र में एक ट्रक सड़क किनारे स्थित एक मकान में घुस गया, जिससे घर के मालिक (सेवानिवृत्zwj;त दारोगा) और उनकी पत्नी समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गये। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि घटना सोमवार रात की है।
मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कमलेश दीक्षित ने बताया कि सरिया लदे ट्रक पर चालक नियंत्रण नहीं रख पाया और खिरिया पीपर गांव में वह सड़क किनारे बने मकान में घुस गया। उन्होंने बताया कि हादसे में मकान मालिक सेवानिवृत्त दारोगा विश्राम सिंह (61) और उनकी पत्zwj;नी विनोद कुमारी (58) की उनके घर में ही मौत हो गई। कन्नौज निवासी ट्रक चालक कवींद्र (50) और औरैया निवासी खलासी अंकित (25) की भी मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में ट्रक में सवार छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है।