कलायत, 28 जून (निस)
श्री कपिल मुनि तीर्थ धाम में मछलियों के मरने का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले कुछ दिनों में हजारों मछलियों की मौत हो चुकी है। तालाब में तैरती मछलियों के कारण आसपास क्षेत्र में भी बदबू फैल गई है। स्थानीय श्रद्धालुओं की शिकायत पर बुधवार बाद दोपहर एसडीएम देवेंद्र शर्मा ने नगर पालिका, जन स्वास्थ्य, नहरी विभाग अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ तीर्थ स्थल का मौका मुआयना किया। तालाब में मृत मछलियों की फैली बदबू व गंदगी को देखकर एसडीएम अधिकारियों से काफी खफा नजर आए। उन्होंने मौके पर मौजूद नपा कर्मचारियों को जल्द से जल्द मृत मछलियों को बाहर निकालने और तालाब व घाटों की सफाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम द्वारा अधिकारियों के साथ तीर्थ में पहुंचने वाले नहरी पानी के स्रोतों की भी जांच की गई।
उन्होंने जन स्वास्थ्य और नहरी विभाग अधिकारियों को मछलियों के मरने के कारणों, तीर्थ के पानी का ऑक्सीजन लेवल चैक करने, डीवाटरिंग और तालाब में आ रहे गंदे पानी के स्त्रोतों की भी जांच करने आदि की रिपोर्ट उन्हें जल्द से जल्द देने निर्देश दिए।