नयी दिल्ली, 10 अगस्त (एजेंसी)
भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई में लंबे समय से संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे सुनील बंसल को बुधवार को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया। भाजपा महासचिव अरुण सिंह के हवाले से जारी बयान में कहा गया कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंसल को नियुक्त किया है। उन्हें पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना का भी प्रभार दिया गया है। पार्टी ने झारखंड में महासचिव का दायित्व संभाल रहे धर्मपाल को यूपी में जिम्मेदारी सौंपी है।