मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Punjab News: तीन हत्याओं का वांछित आरोपी नाटा पकड़ा गया, पांच पिस्तौल व वाहन बरामद

चंडीगढ़, 14 अगस्त (ट्रिन्यू) Punjab News: पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने बड़ी सफलता हासिल की है। फोर्स ने कई मामलों में वांछित सुनील भंडारी उर्फ नाटा सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नाटा फिरोजपुर में हाल के...
Advertisement

चंडीगढ़, 14 अगस्त (ट्रिन्यू)

Punjab News: पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने बड़ी सफलता हासिल की है। फोर्स ने कई मामलों में वांछित सुनील भंडारी उर्फ नाटा सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नाटा फिरोजपुर में हाल के दिनों में हुई तीन हत्याओं व अन्य जघन्य मामलों में वांछित था।

Advertisement

इस संबंध में डीजीपी गौरव ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी। सुनील भंडारी 31 जुलाई, 2024 को दिनदहाड़े हुई हत्या का मास्टरमाइंड था।

पुलिस के मुताबिक यह गिरोह दो एसयूवी में घूम रहा था। बुधवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग राजपुरा के पास एक गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पांच पिस्तौल, 40 कारतूस और दो वाहन बरामद हुए हैं।

Advertisement
Show comments