कपिल
हमीरपुर, 18 अगस्त प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने उनके भाजपा में शामिल होने को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही बाताें को निराधार बताते हुए कहा कि इस तरह की भ्रांतियां फैलाने वालों पर वह कानूनी कार्रवाई करेंगे। जब उनसे पूछा गया कि ऐसी स्थिति आई क्यों जिस पर स्पष्टीकरण देना पड़ रहा है, तो उन्होंने कहा कि भाजपा के कुछ एजेंट इस तरह के गलत हथकंडे अपना रहे हैं।
जिला मुख्यालय के परिधि गृह में मीडिया से रू-ब-रू हुए राणा ने कहा कि वह कांग्रेस में चट्टान की तरह खड़े हैं, वह बिकाऊ नहीं, बल्कि टिकाऊ हैं। जब उनका ध्यान कांग्रेस के दो विधायकों समेत कई नेताओं के भाजपा में शामिल होने की ओर दिलाया गया, तो उन्होंने कहा कि मैं न तो दोनों नेताओं के साथ दिल्ली गया और न ही रास्ते से वापस आया हूं। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के दो विधायक भाजपा में गए होंगे, तो भाजपा के भी कई नेता उनके संपर्क में हैं, समय का इंतजार कीजिए, असली पिक्चर सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के किसी नेता में हिम्मत नहीं जो उनसे संपर्क साध सके।
राणा का ध्यान पूर्व संसदीय सचिव नीरज भारती के बयान की ओर दिलाया गया तो उन्होंने कहा कि नीरज भारती क्या कहते हैं, इसका जबाव देना उचित नहीं है, क्योंकि वह पार्टी में किसी भी पद पर नहीं हैं। उन्होंने मुकेश अग्निहोत्री के बयान पर भी पर पल्ला झाड़ते हुए कहा कि वह उनकी व्यक्तिगत सोच व राय है। राणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में मुझे पूरा मान सम्मान मिला है। राणा ने कांग्रेस के नेतृत्व पर कहा कि कांग्रेस पार्टी सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और हाई कमान मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगाएगी।