हरियाणा में खंगाली खाद की दुकानें, नूंह से दो पकड़े
दिल्ली विस्फोट मामले में एनआईए की टीम ने बृहस्पतिवार को हरियाणा के फरीदाबाद, गुरुग्राम और मेवात में खाद दुकानें खंगाली। जांच एजेंसी ने नूंह से एक खाद-बीज विक्रेता और एक निजी अस्पताल के डॉक्टर को हिरासत में लिया। माना जा रहा है कि कथित रूप से संदिग्ध डॉक्टरों ने इन जिलों की दुकानों से 26 क्विंटल एनपीके खाद खरीदा था। खाद विक्रेता की पहचान दिनेश सिंगला उर्फ डब्बू के रूप में हुई है। वह मूल रूप से गांव शिकारवा का निवासी है। दूसरे व्यक्ति की पहचान रिहान के रूप में हुई है, जो नूंह का निवासी है। वह तावडू में एक निजी अस्पताल में डॉक्टर है। सूत्रों के अनुसार, उसने अल-फ्लाह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।
इधर, हरियाणा पुलिस ने दिल्ली विस्फोट से जुड़ी तीसरी संदिग्ध ब्रिजा कार को अल-फ्लाह यूनिवर्सिटी से बरामद कर लिया। कार लेडी डॉक्टर शाहीन के नाम पर बताई जा रही है। बुधवार रात को दूसरी ईको इकोस्पोर्ट कार फरीदाबाद के गांव खंदावली से बरामद की गई थी। इस बीच, दिल्ली पुलिस ने यूनिवर्सिटी के एचआर विभाग से जमील को गिरफ्तार किया है। एक और व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस मामले में पुलिस को चौथी स्विफ्ट डिजायर कार की तलाश है। इसके साथ ही, अल-फ्लाह यूनिवर्सिटी में कार्यरत एक और कश्मीरी डाक्टर लापता है। फरीदाबाद पुलिस ने कई कालोनियों और झुग्गियों में सर्च ऑपरेशन चलाया।
इस बीच, विस्फोट में घायल एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गयी। इससे विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गयी है। इधर, डीएनए परीक्षण से पुष्टि हुई है कि डॉ. उमर नबी ही उस कार को चला रहा था, जिसमें विस्फोट हुआ था। साथ ही, विस्फोट स्थल के पास एक दुकान की छत पर एक कटा हुआ हाथ मिला है। इस बीच, यह भी पता चला है कि तीनों अारोपी डॉक्टर ‘थ्रीमा’ नामक एक स्विस संचार एप के जरिए लगातार संपर्क में थे।
उधर, उत्तर प्रदेश एटीएस ने दिल्ली विस्फोट की जांच के सिलसिले में कानपुर के हृदय रोग की शिक्षा प्राप्त कर रहे डाक्टर को हिरासत में लिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने काजीगुंड निवासी डॉ. मुजफ्फर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराने के लिए इंटरपोल से संपर्क किया है।
सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए : कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा कि दिल्ली में विस्फोट को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में अविलंब सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि सरकार को अपने उस न्यू नॉर्मल सिद्धांत को लेकर भी रुख स्पष्ट करना चाहिए कि किसी भी आतंकी हमले को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा। उन्होंने एक दिसंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र को पहले शुरू करने की मांग की।
अमेरिका ने भी माना आतंकी हमला, जांच में मदद की पेशकश
न्यूयॉर्क (एजेंसी) : अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि दिल्ली में कार विस्फोट की जांच में भारत ने बहुत संयमित, सतर्क और अत्यंत पेशेवर तरीके से काम किया है। रूबियो ने यह भी कहा कि यह स्पष्ट रूप से एक आतंकी हमला था। उन्होंने बताया कि अमेरिका ने जांच में मदद की पेशकश की है, लेकिन भारत इस तरह की जांच करने में बेहद सक्षम है।
अल-फ्लाह विश्वविद्यालय की सदस्यता निलंबित
भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) ने अल-फ्लाह विश्वविद्यालय की सदस्यता निलंबित कर दी है। एक आधिकारिक पत्र के माध्यम से विश्वविद्यालय को इस निर्णय की जानकारी दी गयी। संघ ने विश्वविद्यालय से एआईयू का लोगो हटाने का अनुरोध किया है। उधर, राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) ने अल-फ्लाह विश्वविद्यालय को अपनी वेबसाइट पर गलत मान्यता प्रमाणपत्र प्रदर्शित करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
बड़ा संदेश देने के लिए करेंगे कड़ी कार्रवाई : शाह
अहमदाबाद (एजेंसी) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली में हुए विस्फोट के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी जिससे दुनिया को यह संदेश जाएगा कि किसी को भी फिर कभी इस तरह के हमले के बारे में सोचने की हिम्मत नहीं करनी चाहिए। एक बयान के मुताबिक शाह ने कहा, ‘इस आतंकवादी कृत्य के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को कड़ी सजा दिलाने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प निश्चित रूप से पूरा होगा।’
कार में ही सोया उमर, बार-बार बदलता रहा मार्ग
दिल्ली पुलिस ने लाल किला विस्फोट के आरोपी डॉ. उमर नबी के फरीदाबाद से दिल्ली पहुंचे के रूट की कड़ी से कड़ी जोड़ी है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों के 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस ने पता लगाया है कि कैसे उमर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के रास्ते हरियाणा से दिल्ली आया। सड़क किनारे ढाबे पर खाना खाया और रात को कार में ही सोया। उसने जानबूझकर मुख्य सड़कों से परहेज किया और बार-बार रास्ते बदलता रहा। दिल्ली में पहुंचने के बाद वह रामलीला मैदान के पास आसफ अली रोड के पास एक मस्जिद में गया। वहां नमाज पढ़ी और पार्किंग क्षेत्र में लगभग तीन घंटे तक रुका।
