Earthquake in Alaska: अलास्का-कनाडा सीमा के निकट शक्तिशाली भूकंप, 7 मापी गई तीव्रता
Earthquake in Alaska: अमेरिका के अलास्का राज्य और कनाडा के क्षेत्र यूकोन के बीच सीमा के निकट एक इलाके में शनिवार को सात तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। सुनामी को लेकर हालांकि कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है और...
Advertisement
Earthquake in Alaska: अमेरिका के अलास्का राज्य और कनाडा के क्षेत्र यूकोन के बीच सीमा के निकट एक इलाके में शनिवार को सात तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया।
सुनामी को लेकर हालांकि कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है और न ही किसी तरह के नुकसान के बारे में तत्काल कोई जानकारी मिली है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप अलास्का से लगभग 370 किलोमीटर दूर आया। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के बाद हल्के झटके भी महसूस किए गए।
Advertisement
Advertisement
