दिल्ली विस्फोट : एनआईए ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में की छापेमारी
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की एक टीम ने दिल्ली में लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए विस्फोट की जांच के तहत मंगलवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के वन क्षेत्र में छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि...
Advertisement
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की एक टीम ने दिल्ली में लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए विस्फोट की जांच के तहत मंगलवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के वन क्षेत्र में छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सहायता से एनआईए के अधिकारी उन दो आरोपियों डॉ. अदील राठेर और जसीर बिलाल वानी को साथ लेकर आए, जिन्हें 'सफेदपोश' आतंकी मॉड्यूल के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों ने जांचकर्ताओं को दक्षिण कश्मीर जिले के मट्टन वन क्षेत्र में कुछ ठिकानों की जानकारी दी है।
Advertisement
Advertisement
