Canada News: कनाडा के रॉकलैंड में भारतीय नागरिक की चाकू से हत्या, संदिग्ध हिरासत में
चंडीगढ़, 5 अप्रैल (ट्रिन्यू)
कनाडा के रॉकलैंड (Rockland) क्षेत्र में एक भारतीय नागरिक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। भारतीय दूतावास ने शनिवार सुबह इस दुखद घटना की जानकारी दी। दूतावास के अनुसार, एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है और पीड़ित के परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है।
भारतीय दूतावास ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हम रॉकलैंड (ओटावा के पास) में एक भारतीय नागरिक की चाकू से हुई दर्दनाक मौत से गहरे दुखी हैं। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। हम एक स्थानीय समुदाय संघ के माध्यम से मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।”
हालांकि घटना से जुड़ी पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार सुबह क्लेरेंस-रॉकलैंड (Clarence-Rockland) क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत हुई और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यही वही घटना है जिसका ज़िक्र भारतीय दूतावास ने किया है।
दूतावास की ओर से यह भी बताया गया है कि वह स्थानीय भारतीय समुदाय के संपर्क में है और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना व सहायता प्रदान कर रहा है।