Bangladesh खालिदा जिया की नाज़ुक हालत के बीच बेटे तारिक रहमान की जल्द वापसी की तैयारी
Bangladesh बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया की हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है। इसी बीच उनके बेटे और पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान की जल्द देश वापसी को लेकर चर्चा तेज हो गई है। लंदन में दो हजार आठ से रह रहे तारिक के बारे में बीएनपी नेताओं ने बताया कि वे अंतरिम सरकार द्वारा दिए गए वन टाइम ट्रैवल पास का उपयोग नहीं करना चाहते और नए बांग्लादेशी पासपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार को उनकी गंभीर स्वास्थ्य स्थिति पर चिंता व्यक्त की और हरसंभव सहयोग की पेशकश की।
बीएनपी स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य सलाहुद्दीन अहमद ने सोमवार रात कहा कि तारिक रहमान बहुत जल्द बांग्लादेश लौटेंगे। यह बयान बीएनपी की शीर्ष निर्णय लेने वाली समिति की बैठक के बाद आया, जिसमें आगामी चुनाव अभियान और बदलते राजनीतिक समीकरणों पर विस्तृत चर्चा हुई। पिछले वर्ष पांच अगस्त को छात्र नेतृत्व वाले हिंसक आंदोलन के बाद शेख हसीना सरकार के पतन के साथ देश की राजनीति में बीएनपी की स्थिति फिर से मजबूत हुई है।
इलेक्शन कमीशन के वरिष्ठ सचिव अख्तर अहमद ने कहा कि तारिक रहमान अभी बांग्लादेश के मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं हैं, लेकिन अनुमति मिलने पर वे ऐसा कर सकते हैं।
इसी बीच खालिदा जिया की सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है। ढाका स्थित एवरकेयर अस्पताल के मुख्य द्वार पर पुलिस ने देर रात बैरिकेड लगाया और दो दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया। विशेष सुरक्षा बल के चार सदस्य भी सोमवार आधी रात अस्पताल पहुंचे और लगभग तीन घंटे तक विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया। अंतरिम सरकार ने उन्हें ‘बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण व्यक्ति’ घोषित किया है, जिसके बाद एसएसएफ की तैनाती की गई है।
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि वे चौथी मंजिल के केबिन में भर्ती हैं और सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत आसपास के कई केबिन खाली करा दिए गए हैं। उन्हें तेईस नवंबर को हृदय और फेफड़ों में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था। चार दिन बाद उनकी बिगड़ती सेहत के चलते उन्हें हृदय देखभाल इकाई में ले जाया गया। रविवार रात उनकी स्थिति और अधिक गंभीर होने पर उन्हें वेंटिलेशन पर रखा गया। बीएनपी उपाध्यक्ष अहमद आज़म खान ने कहा कि अब सिर्फ प्रार्थना ही सहारा है।
बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने भी पुष्टि की कि स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की टीम खालिदा जिया का उपचार कर रही है।
